upendrajeetsingh.mmv@gmail.com

Affiliation code
01324

Our Management Committe


इस क्षेत्र के सैकड़ो गावों मे उच्च शिक्षा का प्रतिशत बहुत ही कम है । गावों और पिछड़े हुए क्षेत्रो मे भी उच्च शिक्षा का साधन हो इसी लक्ष्य की पूर्ती के लिए उपेन्द्र जीत सिंह महिला महाविद्यालय ठटा के स्थापना की गई। इस कालेज के स्थापना ग्रामीनांचल के पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र मे उच्च शिक्षा के प्रसार के लिए की गई । गरीब, मेधावी, साधनविहीन छात्राओ के प्रतिभा निखार कर देश के नवनिर्माण एवं राष्ट्रहित में तैयार करना इस महाविद्यालय का उद्देश्य है ।

.

UPENDRAJEET SINGH MAHILA MAHAVIDYALAY


मेरे क्षेत्रवाशियों
उपेन्द्र जीत सिंह महिला महाविद्यालय, जीवन के तीसरे पड़ाव पर  मैंने डिग्री कालेज का दिवा स्वप्न देखा था जो आज गुजरते वक्त के साथ आपके समक्ष साकार रूप में  तत्पर है। अनुकरणी अनुशासन, मनो वैज्ञानिक शिक्षा पद्धति, संस्कारित एवं सुयोग अध्यापक तथा श्रेषठ प्रदशर्न के चार स्तम्भों पर स्थापित यह महाविधालय जनपद और राज्य से आगे बढकर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा। इन उपब्धियों के मूल में आप सबका सहयोग और विश्र्वास ही लगा हुआ इसी तरह यह संस्था आगे बढती रहे, यही मेरा आशिर्वाद हैं।
‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की मंगलभावनाओ में भरी हुई यह विवरणिका आपके लिए प्रस्तुत है।

.

UPENDRAJEET SINGH MAHILA MAHAVIDYALAY