upendrajeetsingh.mmv@gmail.com

Affiliation code
01324

Our About Us


हमारा इतिहास

Upendrajeet Singh Mahila Mahavidyalay

Established in 2018 year ,Upendrajeet Singh Mahila Mahavidyalay Thata Ugrasenpur Prayagraj aims at providing art and science graduation and postgraduate education at par with renowned institutions.Upendrajeet Singh Mahila Mahavidyalay provides the students a stronghold in theoretical as well as practical aspects of the courses offered.Upendrajeet Singh Mahila Mahavidyalay incorporates a unique blend of technology with conventional methods of education; imparting the lectures through video and computer assisted ways, as well.

Located in the backdrop of green fields, Upendrajeet Singh Mahila Mahavidyalay has an aesthetic and pleasant look, which provides the students with a perfect environment for studying .Upendrajeet Singh Mahila Mahavidyalay imparts not only quality education but also tries to imbibe the confidence in students to face any challenge in their professional life. Providing the students with the exposure to different industry standards has been a foremost motive at Upendrajeet Singh Mahila Mahavidyalay.

हमारा उद्देश्य

इस तीव्र परिवर्तनशील युग में समय के साथ अद्यतन बने रहने के लिए शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है । समयानुसार गतिशील रहने एवं विद्याथियों के सम्पूर्ण विकास के लिए ज्ञान करने के साथ ही प्रयाग के गौरवशाली ऐतिहासिक , सांस्कृतिक , सामाजिक , शैक्षिक, धार्मिक एवं नैतिक अतीत के पुर्नस्थापन के लिए इस महाविद्यालय की स्थापना की गई । महाविद्यालय का उद्देश्य तरुणों को उपाधियों से विभूषित मात्र न होकर शिक्षा प्रदान कर ऐसे नागरिक तैयार करना है जो राष्ट्र के सामाजिक ,आर्थिक , मानवीय , सांस्कृतिक एवं जनतांत्रिक मूल्यों की प्राचीरों में जड़े रत्न बन सके और राष्ट्र की अस्मिता के रक्षक एवं गौरव के पोषक बन सकें । इन्हीं उद्देश्यों को लेकर इस महाविद्यालय की नींव रखी गयी है ।

भविष्य की योजना

महाविद्यालय की निकट भविष्य में बहुआयामी प्रसार की योजना है । इसमें बी. एड. , बी. कॉम. बी. एस. सी. (कृषि ) के रूप में विस्तार एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं का सञ्चालन सम्मिलित है । साथ ही महाविद्यालय में एनसीसी ,एनएसएस ,रोवर्स रेन्जर्स के कार्यक्रम अंगीकार किया जाने है , जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो ।

.